This website requires Javascript enabled

Uttar Pradesh Chief Minister Office, Lucknow

Government of Uttar Pradesh, India

मुख्य मंत्री कार्यालय अनुभाग-4

मुख्य मंत्री कार्यालय अनुभाग-4 में व्यवहृत होने वाले विषय

 

1- अनुभाग का विवरण - मुख्य मंत्री कार्यालय अनुभाग-4

2- प्रशासनिक ढांचा     - तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों का विवरण) -

क्रमांक

अधिकारी / कर्मचारी का नाम

पदनाम

वेतनमैट्रिक्स

लेवल

मूल वेतन

1.

श्री राम जियावन चौधरी

अनुभाग अधिकारी

76200-11-11-208700

11

80900

2.

श्री अशोक कुमार

समीक्षा अधिकारी

47600-151100

8

58600

3. श्री अरविन्द कुमार

समीक्षा अधिकारी

47600-151100

8

58600

4. श्री सत्यदेव

सहायक समीक्षा अधिकारी

44900-142400

7

49000

5

श्री अभिषेक कुमार मिश्रा

सहायक समीक्षा अधिकारी

44900-142400

7

44900

6

श्री धर्मेन्द्र कुमार

कम्प्यूटर सहायक

25500-81100

4

29600

3- अनुभाग में सम्पादित होने वाले कार्य -

मा0 मुख्यमंत्री जी के विवेकाधीन कोष के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण।

4- अनुभाग में व्यवस्थित किए जाने वाले अभिलेख -

(1)  ऐसे प्रकरण जिन पर मा0 मुख्यमंत्री जी के विवेकानुसार सहायता स्वीकृत की जाती है, से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव।

(2)  जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण कर एतद् सम्बन्धी पत्रावलियों का रख-रखाव।

(3)  डाक प्राप्ति/प्रेषण रजिस्टर, संदर्भ रजिस्टर, संदर्भ लिपिक रजिस्टर।

5- व्यवहरित होने वाले प्रकरणों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष नियमावली, 1999 यथासंशोधित व सपठित नियम, 2006 एवं समय-समय पर मा0 मुख्यमंत्री जी के विवेकानुसार एवं लिये गये निर्णयानुसार।

6- उपयोगी विधिक प्राविधान

उत्तर प्रदेश सचिवालय के लागू सचिवालय मैनुवल/रुल्स आफ बिजनेस एवं शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेश।

7- बजट एवं उसका उपयोग

चालू वित्तीय वर्ष में रु० 2,58,00,00,000/- दो अरब अट्ठावन करोड़ मात्र का बजट प्राविधान है।

8- सहायिकी/कल्याणकारी कार्यक्रम  तथा उनसे लाभान्वित व्यक्तियों का विवरण

प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विवेकानुसार लिये गये निर्णय के क्रम में विवेकाधीन कोष से स्वीकृति प्रदान की जाती है। 

   
Back

TOP