This website requires Javascript enabled

Uttar Pradesh Chief Minister Office, Lucknow

Government of Uttar Pradesh, India

जन सूचना सेल

जन सूचना अधिकार सेल में व्‍यवह़त होने वाले विषय

1-प्रशासनिक ढांचा-

तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों का नाम /पदनाम एवं वेतनमान एवं मासिक वेतन-      

क्रमांक

तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों का नाम

      पदनाम

वेतनमैट्रिक्स

लेवल

मूल वेतन

1.

श्री संजय चतुर्वेदी

अनुभाग अधिकारी

-

-

-

2.

श्री सुनील कुमार मिश्रा

समीक्षा अधिकारी

47600-8-8-151100

8

58600

3.

श्री इम्तियाज़ अहमद

सहायक समीक्षा अधिकारी

44900-142400

7

49000

2-प्रशासनिक दायित्व-

सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अर्न्तगत मुख्य मंत्री सचिव शाखा में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के निस्तारण करने हेतु मुख्य मंत्री कार्यालय के अर्न्तगत जनसूचना अधिकार सेल का गठन किया गया है। इस हेतु उपरोक्तानुसार कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।

3-संरक्षण-

सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अर्न्तगत मा0 मुख्य मंत्री जी/ जन सूचना अधिकारी, मुख्य मंत्री कार्यालय को सम्बोधित समस्त पत्रों की पंजिका एवं उस पर अग्रेत्तर कार्यवाही की स्थिति का संरक्षण किया जाता है।

4-कार्य पक्रिया-

मा0 मुख्य मंत्री जी/ जन सूचना अधिकारी, मुख्य मंत्री कार्यालय को सम्बोधित समस्त प्राप्त होने वाले पत्रों को इस कार्यालय में दर्ज कर मुख्य मंत्री कार्यालय / लोक शिकायत के संबधित अनुभाग को विषयानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु आवंटित किया जाता है। उक्त पत्रों पर अग्रेत्तर कार्यवाही एवं अनुश्रवण करते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाता है।

5-कार्य संचालन हेतु प्रभावी नियम / विनियम-

(1) कार्यालय आदेश संख्या-मुमस-2690/अधि0/ज0सू0अ/2009,दिनांक 11-11-2009

(2) कार्यालय आदेश संख्या-मुमस-824/अधि0/ज0सू0अ/2010,दिनांक 02-03-2010

(3)उत्तर प्रदेश सचिवालय मैनुअल।

(4)समय समय पर प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा निर्गत एवं प्रभावी आदेश एवं नियमावलियॉ।

6-बजट-

बजट संबंधी कोई कार्य नहीं होता है।

7-सहायिक/कल्याणकारी कार्यक्रम एवं उनसे लाभान्वित व्यक्तियों का विवरण-

प्रदेश/देश की सामान्य जनता को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अर्न्तगत प्रदत्त सुविधा का लाभ उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास किया जाना मुख्य कार्य है। इस हेतु अनवरत प्रयास किया जा रहा है।

Back

TOP